कप्तान ने कहा कि डेविड वॉर्नर गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें भारतीय विकेटों में खेलने का अपार अनुभव है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी काफी खेल चुके हैं और अगले महीने से शुरू हो रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनसे बहुत-सी उम्मीदें हैं। स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तो काफी सफल रहे हैं वॉर्नर ने पिछले 2-3 वर्षों में विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में 1 भी शतक नहीं जड़ा है।