स्मिथ पेट में चोट के कारण कैरेबियाई लीग से हटे

सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (14:27 IST)
मेलबोर्न। निलंबित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की क्रिकेट में वापसी की कोशिशों को झटका लगा है और वह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट को बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए हैं।
 
 
स्मिथ सीपीएल लीग की टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हैं। इसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए जाने के बाद स्मिथ पर 12 महीने का निलंबन लगाया गया था। हालांकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय लीगों में खेलने की अनुमति है।
 
ट्राइडेंट्स टीम ने बताया कि स्मिथ सेंट लुसिया के साथ मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे और ट्वंटी 20 लीग में आगे मैचों में भी नहीं खेलेंगे। टीम के कप्तान रॉबिन सिंह ने कहा कि स्मिथ के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा है। यह दुर्भाग्य की बात है।
 
हालांकि उम्मीद है कि चोट के बावजूद स्मिथ के इस महीने घरेलू क्रिकेट में खेलने की उम्मीद है। बैन के बावजूद स्मिथ अपने राज्य न्यू साउथ वेल्स के लिए खेल सकते हैं। उन्हें सिडनी क्लब सदरलैंड के लिये 22 सितंबर को खेलना है। स्मिथ को सीपीएल में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की जगह लिया गया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी