ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और रेनशॉ तथा डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। लेकिन 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर उमेश यादव ने जब वॉर्नर को बोल्ड किया तभी रेनशॉ भी मैदान से उनके साथ बाहर चले गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की कि रेनशॉ के पेट में गड़बड़ी है।
इस स्थिति ने कुछ देर के लिए मैदान पर दुविधा भी पैदा कर दी, क्योंकि रेनशॉ और वॉर्नर दोनों ही एकसाथ मैदान से बाहर गए थे। हालांकि रेनशॉ जब बाउंड्री पर पहुंचे तो उन्हें कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा गया, क्योंकि संभवत: अगले बल्लेबाज शॉन मार्श तैयार नहीं थे। इसके 5 मिनट बाद ही रेनशॉ फिर पैवेलियन लौट गए और मार्श बल्लेबाजी करने उतरे।