स्टुअर्ट ब्रॉड को आलोचकों से कोई शिकायत नहीं

बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (22:10 IST)
मेलबर्न इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज श्रृंखला के चौथे मैच में आज यहां चार विकेट झटकने के बाद कहा कि उन्हें ऐसे आलोचको से कोई शिकायत नहीं जो खराब फार्म के कारण उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर रहे थे। श्रृंखला में बुरे प्रदर्शन की वजह से नॉटिंघमशर का यह तेज गेंदबाज विरोधियों के निशाने पर था।


पर्थ टेस्ट में करियर का सबसे बुरा प्रदर्शन (बिना किसी सफलता के 142 रन) करने के बाद पूर्व कप्तान माइकल वान ने भी उनकी आलोचना की थी। अपना 113वां टेस्ट मैच खेल रहे ब्रॉड ने माना कि वह पर्थ में जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक हो गए थे। उनका ध्यान विकेट लेने के बजाय रन रोकने पर था।

ब्रॉड ने पहली पारी में 51 रन पर चार विकेट लेने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है जब भी आप मैदान में उतरते हैं तो आप अपने करियर के लिए खेलते है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दवाब है।’ उन्होंने कहा, ‘चीजें कैसी होंगी आपको यह नहीं पता होता, आपको अपनी मानसिकता पर ध्यान देने की जरुरत होती है। आपके काम की नैतिकता सुनिश्चित करती है कि आप अपना सर्वश्रष्ठ करे।

ब्रॉड ने कहा कि सही कहूं तो पिछले कुछ सप्ताह काफी खराब रहे है और मेरे बारे में क्या लिखा और कहा गया मैं उन सब से अनजान हूं।’ ब्रॉड की गेंदबाजी के कारण पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 327 रन पर सिमेटने के बाद श्रृंखला गवां चुके इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी