मेलबर्न इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज श्रृंखला के चौथे मैच में आज यहां चार विकेट झटकने के बाद कहा कि उन्हें ऐसे आलोचको से कोई शिकायत नहीं जो खराब फार्म के कारण उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर रहे थे। श्रृंखला में बुरे प्रदर्शन की वजह से नॉटिंघमशर का यह तेज गेंदबाज विरोधियों के निशाने पर था।
ब्रॉड ने पहली पारी में 51 रन पर चार विकेट लेने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है जब भी आप मैदान में उतरते हैं तो आप अपने करियर के लिए खेलते है, यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दवाब है।’ उन्होंने कहा, ‘चीजें कैसी होंगी आपको यह नहीं पता होता, आपको अपनी मानसिकता पर ध्यान देने की जरुरत होती है। आपके काम की नैतिकता सुनिश्चित करती है कि आप अपना सर्वश्रष्ठ करे।