ब्रॉड को भारी पड़ी अंपायर के फैसले की आलोचना...

रविवार, 14 अगस्त 2016 (22:34 IST)
लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से अंपायर के फैसले की आलोचना करने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। 
 
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा कि ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन एलेक्स हेल्स को आउट दिए जाने के बाद ट्विटर पर अंपायर के फैसले को लेकर सवाल उठाए थे। इससे पहले हेल्स पर भी टीवी अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। 
 
आईसीसी ने कहा कि ब्रॉड ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मैच रैफरी रिची रिचर्ड्सन द्वारा लगाए गए जुर्माने का स्वीकार कर लिया है और अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें