600 विकेट क्लब में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए कौन कौन कर चुके हैं यह कारनामा (Video)

गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (15:46 IST)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बुधवार को अपना 600वां विकेट लेकर टेस्ट गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये।  ब्रॉड के नाम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले 598 विकेट दर्ज थे। उन्होंने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पगबाधा आउट किया।

 moment.#EnglandCricket | #Ashes https://t.co/lz2j0t9LN5 pic.twitter.com/9RxHutgLDC

— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
उन्होंने चाय के विश्राम के तुरंत बाद ट्रेविस हेड को जो रूट के हाथों कैच कराकर अपना 600वां विकेट लिया। वह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 688 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं ।

What a list!

Stuart Broad is the latest entrant in this illustrious club #ENGvAUS pic.twitter.com/5TyFyiEjXW

— ICC (@ICC) July 19, 2023
श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न (708) का नंबर आता है। भारत के अनिल कुंबले (619) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।(एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी