एस. बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (00:38 IST)
चेन्नई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने शुक्रवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने भारत की तरफ से 2 टेस्ट, 7 वनडे और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
 
 
उन्होंने कहा कि मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है। यह फैसला लेने में इसकी भूमिका अहम रही।
 
बद्रीनाथ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 145 मैचों में 54.49 की औसत से 10,245 रन बनाए जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी