गावस्कर ने मिड डे में अपने कॉलम में कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है विराट कोहली को विश्वकप के लिए कप्तान बनाया गया था। ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे के लिए विराट कोहली को कप्तान चुने जाने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया का पालन होना चाहिए था, जो कि नहीं हुआ।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान चयन समिति के अनुभव पर सवाल उठाया है। वर्तमान चयन समिति में एमएसके प्रसाद के अलावा शरणदीप सिंह, देवांग गांधी, जतिन पराजंपे और गगन खोड़ा शामिल हैं। गावस्कर ने चयन समिति को लंगड़ी बतख की संज्ञा भी दी।
गावस्कर ने कहा कि केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के लिए टीम में नहीं रखा गया, वहीं विराट विश्व में टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाए, बावजूद इसके उनकी कप्तानी बरकरार रही।