गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के साथ अपने शानदार 50 वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में अपना पदार्पण अक्टूबर 1966 में मोइनु-दौला गोल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में डुंगरपुर इलेवन के खिलाफ किया था जिसमें उन्होंने वजीर सुल्तान इलेवन का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मार्च 1970 में मैसूर के खिलाफ अपना पदार्पण किया था जिसमें वह बॉम्बे की टीम में शामिल थे।
गावस्कर 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीते गए विश्व कप का भी हिस्सा थे। उन्होंने 125 टेस्ट मैच में कुल 10,122 रन बनाए जिसमें 34 शतक शामिल है। उन्होंने 108 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने तीन हजार से अधिक रन बनाए। (वार्ता)