ऑटोग्राफ के साथ ही फैन को दिल दे बैठे थे सुनील गावस्कर, कानपुर की गलियों में लगाए थे चक्कर

कृति शर्मा

बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (16:56 IST)
Sunil Gavaskar Marshneil Gavaskar Love Story : सोशल मीडिया के इस जमाने में जब कोई किसी को पसंद आ जाए तो उस से संपर्क करना बड़ी आसान चीज़ है, बहुत लोग होंगे ऐसे जो सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिले हैं, जिनकी लव स्टोरी वहीँ से शुरू हुई है और फिर शादी के बंधन में बंधे हैं लेकिन पहले के जमाने में ऐसा नहीं होता था, जब किसी को कोई पसंद आ जाता था तो उसकी एक झलक पाने या बात शुरू के लिए एक प्रेमी को काफी इंतजार करना पड़ता था और वो एक झलक भी उसके लिए बहुत होती थी, अपनी प्रेमिका की एक झलक पाने के लिए लोग गलियों के चक्कर काटा करते थे और ऐसा ही कुछ किया था 'लिटल मास्टर' कहलाने वाले महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने।


क्रिकेट वर्ल्ड में कई खिलाड़ियों की लव स्टोरी बड़ी फेमस हैं, जैसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की, जो एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान मिले थे, के एल राहुल और आथिया शेट्टी एक म्यूच्यूअल फ्रेंड के थ्रू मिले थे, हार्दिक पंड्या नताशा स्टेंकोविच से नाईट क्लब में मिले थे, जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन, जो कि एक  स्पोर्ट्स एंकर हैं, से इंटरव्यू के दौरान मिले थे लेकिन सुनील गावस्कर की लव स्टोरी के बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हैं।


आज हम आपको बताते हैं कि भारतीय दिग्गज कैसे उनकी पत्नी से कैसे मिले और कैसे हुई थी उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी की शुरुआत। उनकी वाइफ मार्शनील मल्होत्रा कानपुर की रहने वालीं थी और दिल्ली के Lady Shriram College में BA की पढाई कर रहीं थी। वे क्रिकेट की शौकीन थीं और 1973 में दिल्ली में ही सुनील गावस्कर का मैच देखने गई थीं। लंच ब्रेक के दौरान सुनील गावस्कर स्टूडेंट्स गैलरी में खड़े थे, वहीं मार्शलीन उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए आईं, सुनील गावस्कर उन्हें देखते रहे और दिग्गज मार्शलीन को अपना ऑटोग्राफ देने के साथ साथ अपना दिल भी दे बैठे।


मार्शलीन इस बात से अनजान थी लेकिन सुनील गावस्कर तो स्टेडियम में उस छोटी सी मुलाक़ात के बाद मार्शलीन के ख्यालों में खो गए थे और उनसे मिलना चाहते थे। जैसे तैसे उन्होंने पता लगाया कि मार्शलीन कानपुर की रहने वाली हैं तो बस मार्शलीन से मिलने वे कानपुर चले गए जहां वे अपने दोस्त के घर ठहरे, इस बात से उनके दोस्त भी अनजान थे और न ही मार्शलीन को इस बात की भनक थी कि जिनका ऑटोग्राफ वे लेकर आईं थीं अब वे खुद उनसे मिलने उनके शहर चले आएं हैं।

एक दिन सुनील गावस्कर ने मार्शलीन और उनके परिवार को अपना मैच देखने के लिए आमंत्रित किया और वहीं मैच के बाद उनके परिवार के सामने अपने दिल की बात कह दी। मार्शलीन के परिवार को भी यह रिश्ता मंजूर था और इसी तरह फिर 13 सितंबर 1974 को दोनों की शादी हुई।

मार्शलीन 1999 से चैप्पस फाउंडेशन (CHAMPS foundation) को चला रहीं हैं। चैम्प्स फाउंडेशन, जिसकी स्थापना सुनील गावस्कर और मार्शनील ने 1999 में वित्तीय संघर्ष वाले खिलाड़ियों की सहायता के लिए की थी। 


 
सुनील गावस्कर के बेटे भी थे एक क्रिकेटर 
मीनल और मनोहर गावस्कर के मराठी भाषी परिवार में 10 जुलाई 1949 में जन्मे गावस्कर और उनकी पत्नी मार्शनील के बेटे, रोहन, जिनका जन्म कानपूर में ही हुआ था, एक क्रिकेटर थे जिन्होंने भारत के लिए 11 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे।



 
सुनील गावस्कर के नाम कई रिकॉर्ड हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाए वाले पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने यह उपलब्धि उन्होंने 7 मार्च 1987 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में की थी। वे सबसे पहले 33 शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे और आज भी उनके पास किसी डेब्यूटांट द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड है। ऐसे ही कई रिकॉर्ड सुनील गावस्कर ने नाम है जिन्हे तोड़ना बेहद मुश्किल है। 
 
 
उनके करियर की बात करें तो सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए है जिसमे 34 शतक, 4 दोहरे शतक और 45 अर्द्धशतक शामिल है। टेस्ट में उनके नाम नाबाद 236 रन की सर्वश्रेष्‍ठ पारी है। उन्होंने 108 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 हजार 92 रन बनाए हैं। वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 103 रनों की रही है।  


ALSO READ: ग्रीनपार्क में घंटी बजाकर मैच की शुरुआत करेंगे सुनील गावस्कर, कानपुर से है गहरा रिश्ता

वेबदुनिया पर पढ़ें