सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी मुंबई इंडियंस

सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (16:03 IST)
5 मैचों में से 4 गंवाने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना मंगलवार को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा तो उसके सामने खोई लय हासिल करके जीत की राह पर लौटने की कड़ी चुनौती होगी। मुंबई को शुरुआती 3 मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया।

राजस्थान रॉयल्स ने हालांकि रविवार को उसे आखिरी ओवर में 3 विकेट से हराकर दबाव में डाल दिया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अभी तक सभी मैचों में रन बनाए हैं और इस सत्र में 200 रन पूरे करने से सिर्फ 4 रन पीछे है।  रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ 94 रन के अलावा किसी मैच में अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं जिससे मुंबई के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा है। उन्हें मंगलवार के मैच में अपने करिश्माई कप्तान से अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

प्लेऑफ चरण से पहले अब 9 मैच ही बाकी हैं लिहाजा मुंबई को कम से कम 7 जीतने होंगे और उसके लिए शुरुआत मंगलवार के मैच से ही करनी होगी। दूसरी ओर लगातार हार के बाद सनराइजर्स भी शीर्ष स्थान से खिसक गए हैं और उनकी नजरें भी फिर नंबर 1 पर लौटने पर लगी होंगी। 


मुंबई की चिंता का सबब वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का खराब फॉर्म भी है, जो 5 मैचों में 54 रन ही बना सके हैं। इस मैच में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है। हार्दिक और कृणाल पंड्या भी बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजूर रहमान ने प्रभावित किया लेकिन मिशेल मैक्लीनागन महंगे साबित हुए। पंड्या भाइयों ने गेंद से भी निराश किया।

सनराइजर्स ने शुरुआत लगातार 3 जीत के साथ की लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे हराकर अंकतालिका में नीचे खिसका दिया। कप्तान केन विलियम्सन शानदार फॉर्म में हैं और 5 मैचों में 230 रन बना चुके हैं। शिखर धवन समेत बाकी बल्लेबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका है। रिद्धिमान साहा ने अभी तक सिर्फ 62 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार प्रभावी रहे हैं लेकिन बाकी गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा। (भाषा) (photo credit - iplt20.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी