हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WD Sports Desk

रविवार, 25 मई 2025 (19:16 IST)
SRHvsKKR सनराइजर्स हैदरबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मैच में टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद कमिंस ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है इसलिए वह पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते, ऐसे में दोनों टीमों को जो चाहिए था वो मिल गया है। रहाणे ने कहा कि पिछले दो मैचो में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है इसलिए वह इस मैच में लक्ष्य का पीछा करना चाहते थे।

 Toss @SunRisers won the toss and elected to bat first against @KKRiders in Match

Updates  https://t.co/4Veibn1bOs #TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/CVXlKOxw9l

— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स (एकादश) : क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिक नॉटजे और वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद (एकादश): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन , नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान) , हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा और जयदेव उनादकट।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी