सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (17:22 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू न करने को लेकर बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को गुरुवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया कि वह सभी सिफारिशों को लागू करे वरना  अदालत कल अपना आदेश पारित करेगी कि बोर्ड के पदाधिकारियों की जगह पर प्रशासकों का पैनल नियुक्त कर दिया जाए।
मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने बीसीसीआई को कहा कि वह अदालत को शपथ-पत्र दे कि वह बिना किसी शर्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करेगी वरना अदालत को अपना आदेश पारित करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि बीसीसीआई कोई शपथ पत्र देने से इंकार करती है तो अदालत कल अपना आदेश पारित कर देगी।
 
अदालत ने बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल से कहा कि वह बोर्ड से बात कर शुक्रवार तक अपना जवाब दें। समझा जाता है कि सिब्बल ने और समय की मांग की लेकिन सर्वोच्च अदालत ने इससे इंकार कर दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें