उन्होंने कहा कि हमारी इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई प्रक्रियाओं से गुजरे हैं। हमने निश्चित तौर पर काफी खिलाड़ी आजमाए और हम उस फॉर्मूला के लगातार करीब पहुंच रहे हैं जो हमें लगता है कि भविष्य में हमें सफलता दिलाएगा। पोथास ने श्रीलंका के मुख्य कोच नियुक्त किए गए चंडिका हथुरूसिंघे के संदर्भ में कहा कि हम सही स्थिति में हैं।
पोथास ने कहा कि उनकी टीम ने आज भारत के खिलाफ अलग तरह की रणनीति अपनाई थी। उन्होंने कहा कि हम इस जीत का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। हमें सीमित ओवरों की क्रिकेट में बहुत अधिक सफलता नहीं मिल है। हम चीजें व्यवस्थित हो गई हैं और खिलाड़ी अपनी भूमिका समझ रहे हैं। हमने अलग तरह की रणनीति अपनाई और जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी हम उससे खुश हैं। (भाषा)