रैना के तूफान में उड़े डोल्फिंस, सुपरकिंग्स की पहली जीत

सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (23:44 IST)
बेंगलुरु। सुरेश रैना के तूफानी अर्धशतक और मोहित शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए मैच में सोमवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के नाशुआ डोल्फिंस पर 54 रन की आसान जीत दर्ज की।
सुपरकिंग्स ने रैना (43 गेंद में 90 रन, आठ छक्के, चार चौके) और ब्रैंडन मैकुलम (49, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) की तूफानी पारियों से छह विकेट पर 242 रन बनाए और टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वाधिक स्कोर की बराबरी की। न्यूजीलैंड की ओटैगो ने भी इससे पहले पिछले साल 25 सितंबर को जयपुर में पर्थ स्कोरचर्स के खिलाफ चार विकेट पर 242 रन बनाए थे।
 
इसके जवाब में डोल्फिंस की टीम पारी की अंतिम गेंद पर 188 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से कोडी चेट्टी (37), सलामी बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट (34) और वान जार्सवेल्ड (30) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
 
सुपरकिंग्स की ओर से मोहित शर्मा ने 41 रन देकर चार विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो ने चार ओवर में 17 रन देकर दो जबकि आशीष नेहरा ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए। चेन्नई की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि डोल्फिंस ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे डोल्फिंस ने तीन ओवर में ही 56 रन बना लिए लेकिन इस दौरान दो विकेट गंवा दिए। कैमरन डेलपोर्ट ने नेहरा के पहले ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा।
 
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ओवर में रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी में लगाया। डोल्फिंस के कप्तान मोर्ने वान विक (17) ने उनकी पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रीप्ले में हालांकि दिखा कि गेंद लेग साइड के बाहर पिच हुई थी।
 
मोहित के पारी के तीसरे ओवर में डेलफोर्ट ने पहली पांच गेंद पर तीन चौके और एक छक्का मारकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया लेकिन अंतिम गेंद पर वेबोल्ड हो गए। 
 
उन्होंने नौ गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए।मोहित ने केशव महाराज (8) को बोल्ड करके डोल्फिंस को तीसरा झटका दिया। चेट्टी भी इसके बाद ब्रावो की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर मोहित को कैच दे बैठे।
 
वान जार्सवेल्ड ने रैना की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ शुरूआत की। जार्सवेल्ड ने जडेजा पर भी छक्का मारा लेकिन ब्रावो की गेंद पर स्मिथ को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 30 रन बनाए। डेरिन स्मिट (शून्‍य) इसी ओवर में रन आउट हुए जबकि नेहरा ने खाया जोंडो (9) को रैना के हाथों कैच कराया।
 
डोल्फिंस को अंतिम छह ओवर में 104 रन की दरकार थी और उसके लिए यह स्कोर पहाड़ जैसा साबित हुआ। मोहित ने पारी की अंतिम गेंद पर एंडिले पेहलुकवायो (22) को बोल्ड करके डोल्फिंस को ऑल आउट किया।
 
इससे पहले रैना ने मैकुलम (49) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 7.3 ओवर में 91 रन जबकि फाफ डु प्लेसिस (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। रविंद्र जडेजा ने अंत में सिर्फ 14 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। 
 
डोल्फिंस के कप्तान मोर्ने वान विक ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने पहले ही ओवर में आक्रामक बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (7) को पैवेलियन भेजकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई।
 
रैना ने रोबी फ्राइलिंक का स्वागत कवर के ऊपर से छक्के के साथ किया जबकि मैकुलम ने उनके ओवर में दो चौके मारे। मैकुलम ने एबोट के अगले ओवर में दो छक्के जड़कर पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। रैना ने भी इसके बाद तेवर दिखाते हुए एंडिले फेलुकवायो के ओवर में दो छक्के जड़े। उन्होंने फ्राइलिंक पर अपना चौथा छक्का जड़ा।
 
मैकुलम हालांकि एक रन से अर्धशतक से चूक गए। वह ऑफ स्पिनर जोंडो की गेंद पर सही टाइमिंग के साथ शॉट नहीं लगा पाए और डीप मिडविकेट पर डेरिन स्मिट ने उनका कैच लपका।
 
रैना ने अपने तेवर जारी रखे। उन्होंने जोंडो की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने के बाद दूसरे स्पैल के लिए आए केशव पर दो छक्के जड़े और टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने में सफल रहे।
 
रैना हालांकि इसके बाद अधिक देर नहीं टिक पाए और फ्राइलिंक की गेंद पर डेलपोर्ट को कैच दे बैठे। उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और आठ छक्के मारे। फ्राइलिंक ने इसी ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहली गेंद पर ही बोल्ड किया।
 
डु प्लेसिस ने एलेक्जेंडर पर दो चौके और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में वान जार्सवेल्ड को कैच देकर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
 
जडेजा ने 17वें ओवर में केशव को निशाना बनाते हुए तीन छक्के और एक चौके की मदद से 24 रन जोड़े। उन्होंने फ्राइलिंक पर भी लगातार दो चौके मारे। डोल्फिंस की ओर से फ्राइलिंक ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। केशव ने भी चार ओवर में 54 रन लुटाकर एक विकेट हासिल किया। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें