सुरेश रैना ने बनाया टी20 में रनों का रिकॉर्ड

मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (18:02 IST)
नई दिल्ली। सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। रैना ने यह उपलब्धि चैंपियन्स लीग टी20 में सोमवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ अपनी 90 रन की पारी के दौरान हासिल की। 
 
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम पर अब 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं जिसमें दो शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने कुल 4051 रन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से बनाए हैं। वे किसी एक टीम की तरफ से 4000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 
 
टी20 में 5000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (6551), ब्रैड हाज (6085), डेविड हस्सी (5785), ब्रैंडन मैकुलम (5514), डेविड वार्नर (5216), ओवैश शाह (5096) और रैना शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें