सुरेश रैना पहले वनडे से बाहर

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (13:59 IST)
मुंबई। विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सुरैश रैना बुखार के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ हाेने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
 
बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि रैना बुखार से उबर रहे है और इसलिये वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे।
 
29 वर्षीय रैना को एमएसके प्रसाद की अगुवाई में नई राष्ट्रीय चयन समिति ने पहले तीन मैचों के लिए  15 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। रैना ने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में खेला था।
 
रैना को दिसंबर-जनवरी में आस्ट्रेलिया के दौरे, इस साल जून में जिम्बाब्वे के दौरे और अगस्त में अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें