भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट प्रेमियों से सोशल मीडिया पर अपील की है वो अफवाहों पर न ध्यान दें। दरसल बात यह है कि इन दिनों रैना एक अफवाहों से परेशान हैं। रैना की सड़क दुर्घटना संबंधित सोशल मीडिया पर फर्जी खबर और रिपोर्ट्स चल रही हैं, सोशल मीडिया पर कई और फेक वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि सुरेश रैना का हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
इस अफवाहों से परेशान भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से अफवाहों पर न ध्यान देने की अपील की। रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से एक कार दुर्घटना में मेरे चोटिल होने की फर्जी खबरें चलाईं जा रही हैं। एक कार दुर्घटना में मुझे चोट लगने की फर्जी खबरों से मेरे दोस्त और रिश्तेदार भी परेशान हैं। इस तरह की खबरों को नजरअंदाज करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं।
32 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं। सुरेश रैना ने भारत की तरफ से आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई 2018 को खेला था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी टी-20 मैच 8 जुलाई 2018 को खेला था।