रैना ने 41 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। शिवम चौधरी ने 38 और अक्षदीप नाथ ने नाबाद 38 रन बनाए। उत्तर प्रदेश ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। तमिलनाडु ने संजय यादव की 32 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों से सजी 52 रन की पारी से 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।