जातिवाद वाले विवादित बयान पर ट्रोल हए सुरेश रैना, देश से माफी मांगने की उठ रही मांग

गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (11:30 IST)
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना अपने बयान को लेकर विवादों का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल, हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 5वें सत्र के ओपनिंग मैच में उनको कमेंट्री के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां कमेंट्री के दौरान एक सवाल के जवाब में रैना ने खुद को ब्राह्मण बताया।

हुआ कुछ यूं कि मैच के दौरान एक कमेंटेटर ने रैना से पूछा, उन्होंने दक्षिण भारतीय संस्कृति को कैसे अपनाया। इस पर रैना ने जवाब देते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि मैं भी ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई में साल 2004 से खेल रहा हूं, मुझे यहां का क्लचर, अपने टीम के खिलाड़ी से काफी प्यार है। मैंने अनिरुद्ध श्रीकांत, बद्रीनाथ, बाला भाई (लक्ष्मीपति बालाजी) के साथ खेल चुका हूं। हमारे पास सीएसके टीम में काफी अच्छा प्रशासन है और हमको खुद को एक्सप्लोर करने का लाइसेंस है। मुझे यहां का क्लचर काफी पसंद है और मैं सीएसके का हिस्सा होने पर खुद को लकी मानता हूं।''

बस फिर क्या था खुद को ब्राह्मण बताने के चलते रैना आलोचकों के निशाने पर आ गए। सोशल मीडिया पर सुरेश रैना को देश की जनता से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है।


@ImRaina you should be ashamed yourself.

It seems that you have never experienced real Chennai culture though you have been playing many years for Chennai team. https://t.co/ZICLRr0ZLh

— Suresh (@suresh010690) July 19, 2021

People trolling Suresh Raina for accepting he's a proud Brahmin..

Meanwhile Raina: pic.twitter.com/Al8Hhe1V06

— Varsha saandilyae (@saandilyae) July 21, 2021

What the heck @ImRaina sir.. you shouldn’t use that word ….. https://t.co/v8AD1Cp0fT pic.twitter.com/TltPoMbYec

— udayyyyyy (@uday0035) July 19, 2021
 
एक तरफ जहां रैना की जमकर आलोचना हो रही है, तो दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने सुरेश रैना का समर्थन किया है। कीर्ति ने ट्वीट करा लिखा, ‘’मैं भी ब्राहाण हूं... आपत्ति कैसी भाई????’’

, #मैं_भी_ब्राह्मण हूँ....
आपत्ति कैसी भाई?????

— Kirti Azad (@KirtiAzaad) July 21, 2021
 
सुरेश रैना ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था। रैना भारतीय टीम के स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 768 रन , 226 एकदिवसीय वनडे मैचों में 5615 रन और 78 टी20 आई मुकाबलों में 1605 रन बनाए। रैना फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी