360 डिग्री बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने खेली कछुए जैसी पारी, जिसने दिलाई जीत

सोमवार, 30 जनवरी 2023 (12:46 IST)
लखनऊ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में स्वाभाव से विपरीत धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी कर भारत के सिर जीत का सेहरा बांधने वाले प्लेयर आफ द मैच सूर्य कुमार यादव ने कहा कि चुनौतियों से भरे विकेट पर संयम से बल्लेबाजी करना काम आया।
 
इकाना स्टेडियम पर रविवार को खेले गये मैच के बाद सूर्य कुमार ने कहा “ इकाना की विकेट पर गेंद तेजी से घूम रही थी। यहां की परिस्थितियों के अनुकूल ढलना बहुत महत्वपूर्ण था। मुझे यह सुनिश्चित करना था कि मैं अंत तक बल्लेबाजी करूँ। मैंने नहीं देखा कि गेंद कहाँ गई। निश्चित रूप से यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमें अंत में बस एक हिट की जरूरत थी और खुद को शांत करना बहुत महत्वपूर्ण था। इससे पहले कि मैं विजयी रन बना पाता, हार्दिक मेरे पास आए और मुझसे कहा कि तुम इस गेंद पर विजयी रन मारोगे। कप्तान की बात ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया और मै यह कर पाया।”
 
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा “ मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल खत्म कर देंगे। इस तरह के खेल में घबराना महत्वपूर्ण नहीं है। जोखिम लेने के बजाय, हमने स्ट्राइक रोटेट की। यहां 120 का स्कोर भी जीत दिलाने में अच्छा माना जाता। हम अपनी योजनाओं पर कायम रहे, हमने सुनिश्चित किया कि वे (न्यूजीलैंड) स्ट्राइक रोटेट न कर पायें और विकेट गिरते रहे। ओस ने ज्यादा भूमिका नहीं निभाई।”
हार से थोड़ा निराश न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा “ यह क्रिकेट का शानदार खेल था। हमने अच्छी गेंदबाजी की। वास्तव में हम जीत के करीब आ गये थे। अगर हमारे पास 10-15 रन ज्यादा होते तो मैच का रूख कुछ और हो सकता था। जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप निश्चित नहीं होते हैं कि कितना अच्छा स्कोर है। हम 140 की ओर देख रहे थे जबकि इस पिच पर 120 भी एक अच्छा स्कोर होता।”(ऐजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी