शून्य कुमार यादव, वनडे सीरीज में 3 बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

बुधवार, 22 मार्च 2023 (22:37 IST)
टी-20 प्रारूप में नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह वनडे सीरीज किसी दुवास्वपन से कम नहीं रही। सूर्यकुमार यादव तीसरे वनडे में भी पहली गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौट गए। इस पूरी सीरीज में वह एक भी बार अपना खाता नहीं खोल पाए। यही नहीं तीनों बार वह पहली गेंद पर ही आउट हुए।

वनडे सीरीज में 2 बार पगबाधा आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव ने आज अपने गेंद और विकेट के बीच अपना पैड नहीं आने दिया और एश्टन एगर की गेंद पर पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।वह 3 वनडे मैचों की सीरीज में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहले वह मिचेल स्टार्क की स्विंग नहीं खेल पाए थे तो आज वह एश्टन एगर की स्पिन नहीं खेल पाए। विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव को पहली ही गेंद पर एश्टन एगर की गेंद को कट करने के प्रयास में अपनी गिल्लियां गंवानी पड़ी।

इससे पहले चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जगह पर खेलने वाले सूर्यकुमार यादव दोनों ही मौकों पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने उनको अंदर आती हुई गेंद पर पगबाधा आउट किया।  मिचेल स्टार्क ने उनके टी-20 के खेल को परख कर गेंद घुटने की ओर डाली और सूर्यकुमार का झुकाव दोनों बार ड्राइव मारने पर रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर यह भारतीय बल्लेबाजों की समस्या नई नहीं है लेकिन सूर्यकुमार के लिए इस प्रारुप और इस तरह के गेंदबाज पर आगे खासी दिक्कतें आनी वाली है।अब तो वनडे में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लग गया है आज के अनचाहे रिकॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर उनको बहुत ट्रोल किया गया।

सूर्यकुमार का तीन मैचों में शून्य पर आउट होना चिंता का विषय नहीं : रोहित

टी20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि टीम प्रबंधन एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी असफलता पर बहुत अधिक गौर नहीं कर रहा है।सूर्यकुमार को पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पगबाधा आउट किया। उन्हें बुधवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह दी गई लेकिन इस बार वह बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की गेंद पर आउट हो गए।

रोहित ने तीसरे मैच में भारत की 21 रन से हार के बाद कहा,‘‘उसने (सूर्यकुमार) श्रृंखला में केवल तीन गेंदें खेली। मैं नहीं जानता कि आप इसको कितनी गंभीरता से ले रहे हो। उसने तीन अच्छी गेंदों का सामना किया।’’
उन्होंने कहा,‘‘ (बुधवार को) मुझे नहीं लगता कि वह बहुत अच्छी गेंद थी। उसने गलत शॉट का चयन किया था। उसे उस गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहिए था। वह इस बारे में बेहतर जानता है।’’

रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार को पहले पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था लेकिन टीम प्रबंधन ने आखरी 15-20 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना करने के लिए उन्हें बाद में उतारने का फैसला किया। सूर्यकुमार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।रोहित ने कहा,‘‘ वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलता है और इसलिए हमने उसे शुरू में नहीं उतारा ताकि वह अंतिम 15 से 20 ओवरों में अपना जलवा दिखा सके लेकिन दुर्भाग्य से उसने श्रृंखला में केवल तीन गेंद खेली। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है।’’

One Golden Duck is enough to give you top tier respect in NBDC Department but you chose to score THREE back to back golden ducks, I repeat three golden ducks in a row,
Take a bow for King Suryakumar Yadav #INDvAUS pic.twitter.com/RQV6mxVH6I

— SKY's TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) March 22, 2023

This dog spent more time in the field than Suryakumar yadav in the entire series #INDvAUS pic.twitter.com/R735W5hreS

— Vaibhav Hatwal  (@vaibhav_hatwal) March 22, 2023

Suryakumar Yadav in his last 12 ODI innings:

14
31
4
6
34*
4
8
9
13
16
0
0
0

No minnows no party for Hongurya Most overrated batsman Currently. pic.twitter.com/rmaZWUz0RR

— Mahesh (@Simran_hatMayra) March 22, 2023

Suryakumar Yadav's locker room right now #INDvAUS pic.twitter.com/UAED9Oclha

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 22, 2023

Suryakumar yadav this series
3 ducks in a row pic.twitter.com/12kT0drxTf

— Msdian Rahul (@Dhoni_Gawd) March 22, 2023
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी