Birthday Boy सूर्यकुमार यादव के लिए बेहतरीन रहा यह साल, अब नजरें अपने पहले टी-20 विश्वकप पर

मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (12:56 IST)
सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल यादगार रहा है। आईपीएल में प्रतिभा दिखाने के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनको मौका मिला और इसके बाद वनडे टीम में भी उनको शामिल किया गया। इस ही साल टेस्ट मैचों में भी उनके पास डेब्यू का मौका था लेकिन अभी उनको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अगर टेस्ट मैचों में भी सूर्यकुमार को मौका मिल जाता तो एक ही टीम के खिलाफ (इँग्लैंड) सभी फॉर्मेट में उनका डेब्यू होता।

टी-20 की पहली गेंद पर ही जड़ा था जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का

इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जैसे पारी की शुरुआत करी ऐसा लग रहा था कि वह भावनाओं में ना बह जाएं लेकिन जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद उन्होंने कोई भी गैर जिम्मेदार शॉट नहीं खेला।

उन्होंने अपने 50 रन बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगाया और 28 गेंदो में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।यादव ने आउट होने से पहले 31 गेंदो में 57 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि उनका आउट होना भी काफी विवादास्पद रहा।

“He can lap you, he can late cut you, he can hit you over extra cover; he's got all the shots” - @GautamGambhir

Happy Birthday To India's Own Mr 360° - @surya_14kumar
.
.#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #HappyBirthday #MumbaiIndians #suryakumaryadavpic.twitter.com/EEZLu2RB0r

— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 14, 2021
मैच के बाद एक सवाल के जवाब में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि आर्चर को वह आईपीएल में खेल चुके हैं और कोई भी गेंदबाज पहला मैच खेल रहे बल्लेबाज पर दबाव बनाने की कोशिश में बाउंसर फेंकता है और आर्चर ने वही किया जिसके लिए सूर्यकुमार तैयार थे।

आईपीएल से रास्ता बनाया राष्ट्रीय टीम में

आईपीएल 2020 में  सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर थे। सूर्यकुमार यादव ने 16 मैचों में 40 की औसत से 480 रन बनाए थे। उन्होंने अपने बल्ले से कई अहम मौके पर मुंबई की जीत सुनिश्चित की थी। सूर्यकुमार एक फिनिशर की भूमिका में आईपीएल 2020 में उभरे। इस कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में मौका मिला।

Stylish & fearless batsman
Safe pair of hands on the field

Here's wishing #TeamIndia's @surya_14kumar a very happy birthday.

Let's sit back & enjoy his first T20I half-century

— BCCI (@BCCI) September 14, 2021
अब नजरें टी-20 विश्वकप पर

पिछले हफ्ते ही टी-20 विश्वकप की टीम में सूर्यकुमार यादव शामिल हुए हैं। यह उनका पहला टी-20 विश्वकप होगा। वह चाहेंगे कि टीम इंडिया के लिए कुछ बेहतरीन पारी खेलकर टी-20 टीम में अपनी जगह बनाई जाए। वीवीएस लक्ष्मण समेत कई पूर्व क्रिकेटर टी-20 विश्वकप में उनकी मौजूदगी को अहम बता रहे थे और चयनकर्ताओं ने भी उन्हें नजरअंदाज नहीं किया। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी