ICC टी-20 रैंकिगं में 'सूर्य'कुमार का उदय, अब सिर्फ बाबर से पीछे
कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए सीरीज़ के पहले दो मैच सूर्यकुमार के लिए इतने अच्छे नहीं रहे थे। हालांकि तीसरे मैच में निर्णायक भूमिका निभाते हुए उन्होंने भारत को 165 के कठिन लक्ष्य के काफ़ी पास पहुंचा दिया। इस पारी के चलते वह दो स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे से दूसरे नंबर पर चले गए हैं। इससे मोहम्मद रिज़वान और एडन मारक्रम को एक-एक स्थान का नुक़सान हुआ है। वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध भारत को इस सीरीज़ में दो और मैच खेलने है और सूर्यकुमार के पास बाबर को पछाड़ने का बढ़िया मौक़ा है।
पिछले साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार ने 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से अब तक 648 रन बनाए हैं। पिछले महीने इंग्लैंड के विरुद्ध ट्रेंट ब्रिज पर 117 रनों की पारी खेलकर उन्होंने रैंकिंग में 44 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई।