Sushila Meena Clean Bowled Rajyavardhan Singh Rathore : कई दिनों से सोशल मीडिया पर अपने गेंदबाजी के अंदाज के लिए चर्चा में चल रही 13 साल की सुशीला मीणा ने राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को बोल्ड किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, राज्यवर्धन सिंह ने यह वीडियो खुद पोस्ट किया है।
राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली सुशीला पांचवीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन है। उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है।
कुछ दिनों पहले क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस बच्ची के शानदार गेंदबाजी एक्शन की तारीफ करके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) से उनकी तुलना की और जहीर भी उसकी तकनीक के कायल हुए बिना नहीं रहे।
तेंदुलकर ने X (पूर्व Twitter) पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो शेयर किया था जो बाएं हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी।
तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया। उन्होंने लिखा , शानदार। देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर। क्या तुम्हे भी लगता है।
जवाब में जहीर ने लिखा लिखा , बिल्कुल। मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है। काफी प्रतिभावान लग रही है।
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meenas bowling action has shades of you, @ImZaheer.
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux
उसके बाद इस बच्ची की गेंदबाजी का वीडियो हर जगह वायरल हो गया था और मांग उठने लगी थी कि भविष्य के लिए इस बच्ची की मदद की जाए उसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने सुशीला को गोद ले लिया है, सुशीला की पढ़ाई और क्रिकेट ट्रेनिंग का खर्चा अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उठाएगा।
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह वीडियो पोस्ट कर लिखा "बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए"