6 चौके और छक्के! सूर्यकुमार की पारी की बदौलत भारत ने हॉंगकांग को दिया 193 रनों का लक्ष्य

बुधवार, 31 अगस्त 2022 (21:27 IST)
भारत ने सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) और विराट कोहली (59 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत बुधवार को एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग को 193 रन का लक्ष्य दिया।

कोहली ने 44 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की बदौलत 59 रन की पारी खेली, जबकि सूर्य ने महज 26 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों सहित 68 रन बनाकर हॉन्ग कॉन्ग के छक्के छुड़ा दिये।

हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 21(13) रन बनाकर लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। राहुल ने विकेट पर संघर्ष करते हुए 36(39) रन बनाये।

.@surya_14kumar set the stage on fire  & was our top performer from the first innings of the #INDvHK clash.  #TeamIndia | #AsiaCup2022

Here's a summary of that superb knock  pic.twitter.com/d0ELeivTSp

— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
13वें ओवर में 94 रन पर राहुल का विकेट गिरने के बाद कोहली और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिये 45 गेंदों पर 98 रन जोड़े। कोहली ने अपनी पारी में पावर-हिटिंग करते हुए तीन गगनचुंबी छक्के लगाये। दूसरी ओर, विस्फोटक बल्लेबाजी की पराकाष्ठा पर पहुंचे सूर्यकुमार ने 261.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने हारून अरशद के आखिरी ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन बनाये और भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन जोड़कर 20 ओवर में 192 रन बनाये।

भारत ने अपने पहले एशिया कप मैच में पाकिस्तान को हराया था, और अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो टूर्नामेंट के सुपर-4 में जगह बना लेगा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी