ग्रुप 'बी' के इस मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने 6 विकेट पर 140 रन बनाए। प्रियम गर्ग ने 30, शुभम चौबे ने 29 और रिंकू सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से ऑलराउंडर पवन नेगी ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके।
महाराष्ट्र ने सुपरलीग के ग्रुप 'ए' के मैच में 20 ओवरों में 4 विकेट पर 153 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और फिर झारखंड को 8 विकेट पर 139 रनों पर रोक दिया। महाराष्ट्र की यह लगातार तीसरी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ झारखंड को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और उसका अभियान 8 अंकों के साथ समाप्त हो गया।
महाराष्ट्र को मंगलवार को अपना आखिरी मैच रेलवे से खेलना है, जो अपने तीनों मैच हारकर बाहर हो चुकी है लेकिन महाराष्ट्र का खेल बिगाड़ सकती है। महाराष्ट्र को फाइनल के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा, क्योंकि बंगाल भी फाइनल की होड़ में कायम है।