श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक से मुंबई ने मध्यप्रदेश को 8 विकेट से रौंदा

रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (22:00 IST)
इंदौर। श्रेयस अय्यर के तूफानी शतक की बदौलत मुंबई ने रविवार को यहां टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीत का क्रम जारी रखते हुए मध्य प्रदेश को 8 विकेट से पराजित किया, जो उसकी इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उसकी तीसरी जीत है। इससे पहले मुंबई ने सिक्किम और पंजाब को मात दी थी। 
 
मुंबई ने 19.3 ओवर में मध्यप्रदेश को 143 रन पर समेट दिया था और फिर 4 ओवर शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमें फार्म में चल रहे  बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 55 गेंद में 103 रन की आक्रामक नाबाद पारी खेली। हाल में अय्यर ने किसी भी भारतीय का टी20 का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए  ऋषभ पंत को पछाड़ा था। 
 
इससे पहले मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 28 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि धवल कुलकर्णी और शारदुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। मध्यप्रदेश के लिए कप्तान रजत पाटीदार 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
 
एक अन्य मैच में टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से शानदार फार्म जारी रखते हुए रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर सौराष्ट्र को पंजाब पर आठ विकेट से  जीत दिलाई। सौराष्ट्र ने कप्तान जयदेव उनादकट के 30 रन देकर 3 विकेट से पंजाब को महज 122 रन पर समेट दिया। जिसके लिए अनुभवी युवराज सिंह ने  34 रन बनाए। उथप्पा ने 54 और पुजारा ने नाबाद 42 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को आठ विकेट रहते जीत दिलाई। 
 
ग्रुप के बाकी अन्य मैचों सूरत में बिहार को तमिलनाडु से छह विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा। वहीं होलकर स्टेडियम में रेलवे ने गोवा को आठ विकेट से  शिकस्त दी। गुजरात ने हिमाचल प्रदेश पर 70 रन से जीत हासिल की और राजस्थान ने मेघालय को 72 रन से मात देकर चार अंक अपने नाम किए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी