इससे पहले झारखंड के लिए ओपनर आनंद सिंह ने 36 गेंदों में 45, कप्तान ईशान किशन ने मात्र 19 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 39, सौरभ तिवारी ने 13 और कुमार देवव्रत ने नाबाद 22 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अर्जन नगवासवाला, चावला, अक्षर पटेल, हेमांग पटेल और करण पटेल ने 1-1 विकेट लिया।
बंगाल ने रेलवे को 6 विकेट से हराया : इंदौर में ही श्रीवत्स गोस्वामी (80) रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी से बंगाल ने रेलवे को सुपरलीग ग्रुप 'ए' के मुकाबले में शुक्रवार को 6 विकेट से हरा दिया। रेलवे ने आशीष यादव के 51 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने श्रीवत्स के शानदार 80 और अभिमन्यु ईश्वरन के 46 रनों की पारी की मदद से 18.1 ओवरों में 4 विकेट पर 143 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।