श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा कि राष्ट्रीय टीम रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में अभूतपूर्व सुरक्षा से प्रभावित है। उन्होंने जो कहा था वैसी सुरक्षा देने वे कामयाब रहे और हम उनकी व्यवस्था से संतुष्ट है। डिसिल्वा ने टीम के यहां पहुंचने के बाद कहा कि बोर्ड जल्द ही जूनियर टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा और उसके बाद सीनियर टीम भी पाकिस्तान जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य यात्रा कार्यक्रम (एफटीपी) में पाकिस्तान का दौरा शामिल नहीं है, लेकिन हम जल्द से जल्द ऐसा करने की कोशिश करेंगे। हम जल्द ही अपने ए टीम और अंडर-19 टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने वाले हैं। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर इसी स्टेडियम के पास हमला हुआ है जिसमें आठ लोगों की मौत के अलावा टीम के सात खिलाड़ी घायल हुए थे। (भाषा)