भारतीय पारी में मंधाना और हरमनप्रीत के अलावा राधा यादव ने 11, वेदा कृष्णामुर्ति ने 8, शेफाली वर्मा ने 5 और अरुंधति रेड्डी ने 4 रन बनाए जबकि शिखा पांडे 8 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी ने 4 विकेट और टेयला व्लेमिंक ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि मेगन शुट और जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में पेरी के अलावा एश्लेघ गार्डनर ने 22, कप्तान राचेल हेन्स ने 9 और बेथ मूने ने 6 रनों का योगदान दिया जबकि निकोला केरी 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए और दीप्ति शर्मा, शिखा, राधा तथा अरुंधति को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से सात फरवरी को होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आठ फरवरी को अगले मुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ेगी।