सीरीज का पहला मैच नौ फरवरी को पुणे में, 12 फरवरी को दिल्ली में जबकि तीसरा और अंतिम मैच 14 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीरीज को भारत के लिए उसकी मेजबानी में मार्च में होने वाले विश्व टी-20 टूर्नामेंट से पहले एक अभ्यास सीरीज के तौर पर माना जा रहा है। वर्ष 2014 के टी-20 विश्वकप में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।