Brian Lara T20 World Cup Hindi News : महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने के लिए एक विशेष योजना की जरूरत होगी।
भारतीय टीम प्रबंधन ने खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करना जारी रखा है और इस टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी है जो 2022 टी20 विश्व कप का भी हिस्सा थे।
लारा ने यहां स्टार स्पोटर्स द्वारा पीटीआई संपादकों से कराये गए संवाद में कहा, जब आपके पास बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ियों वाली टीम होती है, तो आप योजना भूल जाते हैं। आपको विश्वास रहता है कि ये दिग्गज अपना काम बखूबी कर सकते हैं। एक कोच के रूप में कभी-कभी आपके लिए सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) या विराट कोहली से यह कहते हुए संकोच हो सकता है कि आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं।
भारतीय टीम के संयोजन के बारे में पूछे जाने पर लारा ने रिचर्ड्स की अगुवाई वाली बेहद अनुभवी वेस्टइंडीज टीम का उदाहरण दिया जो 1987 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।
उन्होंने कहा, टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर अतीत में भी बहुत सारी टीमों को दुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ा है। इसका एक अच्छा उदाहरण 1988 (1987) की वेस्टइंडीज की टीम है।
उन्होंने कहा, जाहिर तौर पर जब आपके पास इतने महान खिलाड़ी हों तो आप उस अनुभव को बनाए रखना चाहते हैं क्योंकि आपको लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
लारा ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर द्रविड़ को योजना के मोर्चे पर पूरी तरह से तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा, आपके पास बहुत सारे रोमांचक युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और आपके पास भी इस तरह की दुविधा है। भारत एक ऐसी टीम के साथ गया है जिसके पास अनुभव है। मेरी सलाह है और यह मेरी आलोचना नहीं है, यह मेरी सलाह है कि राहुल द्रविड़ सुनिश्चित करें कि वह योजना के मोर्चे पर तैयार रहे।
लारा इस बात से भी सहमत थे कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) खराब किसमत के कारण टीम में जगह बनाने से चूक गए। लारा ने हालांकि उम्मीद जताई कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस विश्व कप में काफी आगे तक जा सकती है।
उन्होंने कहा, यह टीम विश्व कप जीतने में सक्षम है। हां, यह एक ऐसी टीम है जिसमें अपरिहार्य कारणों से शायद कुछ युवा खिलाड़ी गायब हैं। मुझे अब भी विश्वास है कि अगर वे ठीक से योजना बनाएं तो भारत विश्व कप जीत सकता है। (भाषा)