टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की घोषणा

टी-20 विश्वकप और एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई। बीसीसीआई की बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने टीम खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। टी 20 विश्वकप मार्च 2016 में होगा।
भारतीय चयनकर्ताओं ने तीन अनुभवी दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पर भरोसा जताते हुए उन्हें मार्च में होने वाले आईसीसी आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप के लिए शुक्रवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया जबकि युवा आलराउंडर पवन नेगी आश्चर्यजनक रूप से इस टीम में नया चेहरा हैं।
 
राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद ट्वंटी 20 विश्वकप के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों की घोषणा की।
 
महेंद्र सिंह धोनी को एशिया कप और विश्वकप दोनों के लिए भारतीय कप्तान नियुक्त किया गया है। विश्वकप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है वही टीम एशिया कप में भी खेलेगी। 

भारतीय टीम पहला मैच 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। पहला सेमीफाइनल 30 मार्च, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 31 मार्च को खेला जाएगा।  चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 19 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। यही टीम एशिया कप भी खेलेगी। एशिया कप 24 फरवरी से 6 मार्च तक खेला जाएगा।
 
टीम : महेन्द्रसिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजनसिंह, युवराजसिंह, रवीन्द्र जड़ेजा, आर. अश्विन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्‍या, मोहम्मद शमी और पवन नेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें