T20 World Cup : बारिश में धुला सेमीफाइनल तो क्या होगा? कोनसी 4 टीमें होंगी टॉप? जानें सभी कुछ

WD Sports Desk

बुधवार, 15 मई 2024 (12:00 IST)
T20 World Cup Semi Final Reserve Day : भारतीय टीम अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 27 जून को गयाना में यह मुकाबला खेलेगी।
 
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की शर्तों के अनुसार रिजर्व दिन केवल 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल के लिए रखा गया है।
 
खेलने की शर्तों के अनुसार ,‘‘भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।’’

ALSO READ: RCB की प्लेऑफ में एंट्री तय, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा जो भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा। दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 . 30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जाएगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा।
 
फाइनल 29 जून को होगा जिसके लिए 30 जून को रिजर्व दिन होगा   (भाषा)


ALSO READ: रिंकू सिंह के फैन ने पैंट में छुपाई गेंद, पुलिस के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी