भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच के हाईलाइट्स...

रविवार, 27 मार्च 2016 (18:54 IST)
मोहाली। भारत  टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। आज उसने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया। विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए धोनी के साथ 31 गेंदों में 67 रनों की नाबाद साझेदारी‍ निभाई। धोनी 18 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भारत ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बना डाले। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से 31 मार्च को होगा। इस मैच के हाईलाट्‍स पड़े :
 

* कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20वें ओवर में जेम्स फॉकनर की पहली ही गेंद पर विजयी चौका जड़ा...
* भारत ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 161 रन
* ऑस्ट्रेलिया पर अकेले विराट कोहली ही काफी रहे
* विराट कोहली ने 51 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए नाबाद 82 रन

* भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 4 रन की दरकार
* विराट कोहली 82 पर नाबाद, नील को कोहली ने लगातार 4 चौके जड़े 
* भारत का स्कोर 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन 


* भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रनों की दरकार
* 18 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 141 रन 
* विराट कोहली 66 और महेंद्र सिंह धोनी 14 रनों पर नाबाद
* मैच में जबरदस्त रोमांच, पूरा स्टेडियम रोमांच में डूबा हुआ है 

* धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव...भारतीय फीजियो मैदान पर मौजूद
*  भारत को बड़ा झटका.. युवराज सिंह चौथे विकेट के रूप में आउट...
* विराट कोहली के साथ मिलकर युवराज सिंह पारी को संवार ही रहे थे कि कैच आउट हो गए
* युवराज सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया
* शेन वॉटसन की गेंद पर युवराज सिंह का दर्शनीय कैच जेम्स फॉकनर ने लपका 
* 14 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 94 रन
* विराट कोहली 37 और महेन्द्र सिंह 0 पर नाबाद 
* 10 ओवर में भारत का स्कोर 65 रन, विराट कोहली 19 और युवराज सिंह 9 रन पर नाबाद
* भारत को जीत चाहिए तो इन दोनों बल्लेबाजों को अपने जौहर दिखलाने होंगे


* भारत को तीसरा झटका...सुरेश रैना भी सस्ते में आउट...
* शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को एक और सफलता दिलाई 
* वॉटसन ने सुरेश रैना (10) को विकेटकीपर पीटर नेविल के दस्तानों में झिलवाया
* भारत 7.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन 
 
* 7 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन
* 37 रनों पर भारत ने दूसरा विकेट रोहित शर्मा का गंवाया 
* 12 रन बनाने वाले रोहित शर्मा शेन वॉटसन के द्वारा बोल्ड कर दिए गए
* भारत का स्कोर 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 38 रन 
* विराट कोहली 12 और सुरेश रैना 0 पर नाबाद 
* भारत का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में आउट
*  शिखर धवन को 13 रन पर नील ने ख्वाजा के हाथों आउट करवाया
 

* 2 ओवर में भारत का स्कोर 9 रन, शिखर 6 और रोहित 3 रन पर नाबाद
* भारत की अच्छी शुरुआत..1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन
* शिखर धवन 5 और रोहित शर्मा 2 रन पर नाबाद 
 
* 20 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन
* भारत को मिला जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य यानी भारत को 8.05 रन प्रति ओवर की औसत से बनाने होंगे
* शेन वॉटसन 16 गेंदों पर 18 तथा नेविल 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे
* भारत की तरफ से हार्दिक पांड्‍या ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए  


* ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट आउट.. 
* फॉकनर 10 रन पर आउट... हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर विराट ने लपका 
* 19.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट खोकर 145 रन 
*19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना चुका है 
* शेन वॉटसन 13 और फॉकनर 13 रन पर नाबाद 
* मैक्सवेल के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवा विकेट खोया, मैक्सवेल 31 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 

* ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका...फिंच आउट..
* हार्दिक पांड्‍या ने आरोन फिंच को शॉर्ट गेंद में ललचाया
* फिंच लगातार दूसरा चौका लगाने गए लेकिन सीमा रेखा पर खड़े धवन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की
* फिंच ने 34 गेंदों पर 43 रनों की कीमती पारी खेली
* ऑस्ट्रेलिया 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन 
* भारतीय खेमे में खुशियां लौटी..फिंच का तूफान थमने से खुशी की लहर छायी
* मोहाली में इस वक्त दर्शकों में जबरदस्त उत्साह..
 
* 12 ओवर में ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बना चुका है 
* मैक्सवेल 12 और एरोन फिंच 37 रन पर नाबाद हैं 
* 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट खोकर 85 रन तक पहुंचा है 
* आरोन फिंच 35 और मैक्सवेल 6 रन पर नाबाद हैं 
* भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिछले तीन ओवरों में केवल 12 रन ही दिए
* बांग्लादेश मैच में अंतिम ओवर के हीरो रहे हार्दिक पांड्‍या ने पहले ओवर में 4 रन खर्च किए 
 
* ऑस्ट्रेलिया सदमे में...कप्तान स्टीवन स्मिथ 2 रन पर आउट...
* ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट पैवेलियन लौटा...एक बहुत बड़ा विकेट युवराज ने झपटा 
* धोनी ने 10वां ओवर युवराज से डलवाया, जो कि उनका होम ग्राउंड भी है
* ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्मिथ को 2 रन पर युवराज ने धोनी के दस्तानों में झिलवाया 
* 9.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 74 रन
* 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 बल्लेबाजों को खोने के बाद 81 रन 
* रवींद्र जडेजा ने नौंवा ओवर बेहद किफायती डाला और केवल 1 रन लेने की आजादी ऑस्ट्रेलिया को दी 
 
* ऑस्ट्रेलिया को दूसरा करारा झटका...डेविड वॉर्नर आउट...
* आर अश्विन ने डेविड वॉर्नर को 6 रन के निजी स्कोर पर धोनी के द्वारा स्टंम्पिंग आउट करवाया 
* ऑस्ट्रेलिया 7.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 72 रन..
* फिंच (32) का साथ देने के लिए कप्तान स्मिथ पहुंचे 

 
* 7 ओवरों की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट खोकर 64 रन
* धोनी ने रवींद्र जडेजा से सातवां ओवर डलवाया
* रवींद्र जडेजा कप्तान की कसौटी पर खरे उतरे और केवल 5 रन ही दिए
* एक समय जहां ऑस्ट्रेलिया का रन रेट 13 के ऊपर चल रहा था वह अब 9 के ऊपर आ गया है 
 
* ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की रनों की रफ्तार पर गेंदबाजों ने अंकुश लगाया 
* 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन
* एरोन फिंच 34 और डेविड वॉर्नर 2 रन पर नाबाद हैं 
* बुमराह ने छठा ओवर बहुत किफायती डाला और केवल 4 रन ही दिए
* यूं देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पावर प्ले का भरपूर फायदा उठाया
 
* ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका...आशीष नेहरा की गेंद पर ख्वाजा आउट...
* नेहरा की गेंद पर ख्वाजा को महेन्द्र सिंह धोनी ने लपका 
* ख्वाजा ने 16 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेली 
* ऑस्ट्रेलिया 4.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन
* ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन 
 
* ऑस्ट्रेलिया की बहुत अ‍च्छी शुरुआत... 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 रन 
* उस्मान ख्वाजा 14 गेंदों पर 25 और फिंच 6 रन के निजी स्कोर पर नाबाद
* चौथे ओवर में गेंदबाजी में परिवर्तन, धोनी ने अश्विन को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया 
* विकेट स्पिन ले रहा है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी
 
* दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला और काफी महंगे साबित हुए
* उस्मान ख्वाजा ने बुमराह के ओवर में लगातार चार चौके जड़े 
* 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन 
* बुमराह ने दूसरे ओवर में 17 रन लुटाए। ख्वाजा 20 और फिंच 1 रन पर नाबाद 
* पहला ओवर नेहरा ने किफायती डाला और केवल 4 रन ही दिए


* ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने के लिए एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा पहुंच गए हैं
* फिंच ने 27 मैचों में 931 और ख्वाजा ने 6 पारियों में 173 रन बनाए हैं
* दोनों देशों के राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। दर्शकों ने सम्मान के साथ भारत के राष्ट्रगान को गाया 
 


इस मैच के लिए टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भी वही टीम उतारी है जो पाकिसतान के खिलाफ उतारी थी।

टी20 विश्व कप में भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारा है। भारत ने जब भी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, वह विश्व चैम्पियन बना है। 1983, 2007 और 2011 के साल इसके गवाह भी हैं। 
 
2011 के आईसीसी विश्व कप में मोहाली ने ही टीम इंडिया को विश्व कप फाइनल का मार्ग दिखाया था और तब धोनी की कप्तानी में मुंबई में भारत चैम्पियन बना था। 
 
टी20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 8 बार भारत और 4 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है लेकिन पिछले पांच टी20 मैचों में भारत को ही जीत मिली है।
मोहाली में टॉस का बॉस बनने वाली टीम पहले करेगी बल्लेबाजी। मोहाली में पिछले दोनों मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
 
आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह और अश्विन तुरुप के पत्ते साबित हो सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली पर आज होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारी।
 
युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी होम पिच पर खेलेंगे। उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद दर्शक कर रहे हैं। मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया है। कहीं भी पैर रखने तक की जगह नहीं है।
 
ग्रुप दो में भारत और ऑस्ट्रेलिया आज एक तरह से क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे और दोनों ही टीमों को मैच की जीत सेमी का टिकट दिलाएगी। स्टीवन स्मिथ के अलावा शेन वॉटसन और उस्मान ख्वाजा का फॉर्म में होना ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है।
 
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को स्लॉग ओवरों में मैक्सवेल, जंपा और फॉकनर पर नकेल कसकर रखना होगी। इस मैच में दर्शक अपेक्षा कर रहे हैं कि भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा एक नई शुरुआत देंगे और पिछली नाकामियों को भुला देंगे।
 
भारत को विश्व कप के सेमीफाइनल की सीट बुक करने के लिए जरूरी होगा कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शानदार पारी खेलें। नागपुर में भारत ने बांग्लादेश पर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी। भारत के लिए यह एक नया मैच है और धोनी के धुरंधर हर हाल में जीतना पसंद करेंगे।

यह जरूर याद रखना होगा कि वर्तमान ऑस्ट्र‍ेलियन टीम स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छी बल्लेबाजी करती है। स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पुल, कट शॉट्‍स खेलते हैं और वे स्ट्राइक भी रोटेट करते रहते हैं। भारतीय गेंदबाजों के लिए जरुरी होगा कि वे कप्तान स्टीवन स्मिथ को शुरुआत में आउट कर लें वरना जमने के बाद वे सिरदर्द बन जाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें