नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बारे में बहुत बड़ी खबर...अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना महामारी के चलते ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप को एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला सोमवार को आईसीसी की वर्चुअल एक बैठक में लिया गया। इस फैसले के बाद भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रास्ता खुल गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आईपीएल 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच हो सकता है।
इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन के बारे में सोमवार को आईसीसी की बैठक हुई, जिसमें उक्त फैसला लिया गया। कोरोना महामारी के कारण आईसीसी ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं दी है और वह नहीं चाहता कि टी20 विश्व कप जैसा मुकाबला खाली स्टेडियम में हो। यही कारण है कि उसने टी20 विश्व कप को 2021 तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।