वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले T20 World Cup 2024 का यह हो सकता है शेड्यूल

शनिवार, 29 जुलाई 2023 (20:22 IST)
T20 World Cup आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अगले साल 4 से 30 जून के बीच हो सकता है।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की एक टीम ने अमेरिका में कुछ आयोजन-स्थलों की सूची तैयार की है।

इस सूची में फ्लोरिडा के शहर लॉडरहिल का नाम भी शामिल है जो इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर चुका है। अगले महीने यह शहर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टी20 मैचों की मेज़बानी भी करेगा।

इसके अलावा आईसीसी की टीम ने बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिये मॉरिसविल, डैलस और न्यूयॉर्क में भी मैदानों का जायज़ा लिया है। मॉरिसविल और डैलस वर्तमान में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के पहले सीज़न की मेज़बानी कर रहे हैं।

मॉरिसविल, डैलस और न्यूयॉर्क में स्थित मैदानों को अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दर्जा नहीं मिला है, जो आईसीसी के नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने के लिये अनिवार्य है। आईसीसी अगले कुछ महीनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) और अमेरिका क्रिकेट (यूएसएसी) के साथ मिलकर इन तीनों शहरों पर अंतिम निर्णय ले सकता है।

उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी द्वारा निर्धारित क्षेत्रीय क्वालीफायर के माध्यम से 20 टीमों के टी20 विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। पीएनजी जहां पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर में शीर्ष पर रहा, वहीं आयरलैंड और स्कॉटलैंड यूरोप क्षेत्र क्वालीफायर में शीर्ष दो स्थानों पर रहे। अमेरिका, अफ्रीका और एशिया से क्वालीफायर आने वाले महीनों में निर्धारित किये जाएंगे।

Breaking: The 2024 #T20WorldCup will be played from June 4 till June 30 in the USA and West Indies

Florida, Morrisville, Dallas and New York among shortlisted venues inspected by ICC, with USA set to co-host tournament with West Indies.

- via ESPNcricinfo
# pic.twitter.com/yINNW5oZM1

— CricketMAN18 (@7Cricket_World) July 29, 2023
क्षेत्रीय क्वालीफायर से पहले ही 12 टीमें टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई कर चुकी थीं, जिनमें मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका सहित 2022 टी20 विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें शामिल थीं। अफगानिस्तान और बंगलादेश ने टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपने स्थानों के आधार पर क्वालीफाई किया।

टी20 विश्व कप 2024 आईसीसी के 2024-31 के अगले चक्र में पुरुषों के आठ वैश्विक आयोजनों में से पहला टूर्नामेंट है। अमेरिका को सह-मेजबान के रूप में नियुक्त करने का निर्णय आईसीसी के दोहरे लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।

आईसीसी एक तरफ जहां उत्तरी अमेरिका में अपने लिये एक मज़बूत बाज़ार तैयार करना चाहता है, वहीं यह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की आईसीसी की महत्वकांक्षा का हिस्सा भी है। आईसीसी का मानना ​​है कि अमेरिका को एक प्रमुख क्रिकेट आयोजन की सह-मेजबानी के लिये तैयार करने से ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने में मदद मिलेगी।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी