खन्ना ने कहा कि भारत ने इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया और दुबई में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता। भारत ने कोलंबो में बांग्लादेश को हराकर ट्वंटी-20 सीरीज जीती। उन्होंने महिला टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि टीम एशिया कप के फाइनल और विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची।