सितंबर 2014 से कोच की भूमिका में दिखे मजूमदार : प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे खिलाड़ियों को क्रिकेट की कोचिंग देने के कार्य में लग गए थे। तब से लेकर वे अभी तक मजूमदार कई टीमों के कोच रह चुके हैं। उन्हें BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा 'उच्च स्तरीय परफॉर्मेंस कोचिंग सर्टिफिकेट' प्राप्त है। वे भारत की अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के अलावा IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम के कोच भी रह चुके हैं। दिसंबर 2013 में उन्होंने नीदरलैंड्स टीम के लिए भी कोच की भूमिका निभाई थीं।
ALSO READ: बदहाल पाकिस्तान को अब श्रीलंका के क्रिकेटरों ने दिया बड़ा झटका
क्रिकेट और क्रिकेटर का गहरे ज्ञान : मुंबई के अमोल मजूमदार की नियुक्ति को लेकर सीएसए के कार्यकारी निदेशक कोरी बेन जील ने कहा, कि 'अमोल हमारे लिए बिल्कुल सही है उनके पास भारतीय खेल परिस्थितियों और हमारे बल्लेबाजों के सामने आने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाए, उसमें उन्हें महारत हासिल है।