भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज में कप्तानी करेंगे मोर्गन

शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (22:34 IST)
नाटिंघम। बांग्लादेश दौरे में सुरक्षा कारणों से नाम वापस लेने वाले इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन भारत दौरे पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में इंग्लिश क्रिकेट टीम की कप्तानी कर सकते हैं। इंग्लैंड के मुख्य चयनकर्ता जेम्स व्हाइटेकर ने ट्रेंट ब्रिज में पत्रकारों से कहा कि इयोन ने बतौर कप्तान बहुत अच्छा काम किया है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने टीम का बेहतरीन ढंग से नेतृत्व किया है। 
उन्होंने बांग्लादेश दौरे में इस मौके को गंवा दिया लेकिन हमें उम्मीद है कि वे भारत दौरे पर इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड के वन-डे कप्तान मोर्गन और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया है। इस दौरे के लिए इंग्लिश टीम की घोषणा करते हुए चयनकर्ता ने कहा कि  हम हर सीरीज के बाद अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हैं और बांग्लादेश दौरे के बाद भी हम ऐसा ही करेंगे, लेकिन मोर्गन को लेकर हम इतना ही कह सकते हैं कि भारत दौरे पर वे टीम का नेतृत्व करेंगे।
 
इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा 30 सितंबर से शुरू होगा जिसमें दो टेस्ट और तीन वन-डे शामिल हैं।बांग्लादेश दौरे पर टीम की कप्तानी के लिए चुने गए जोस बटलर ने भी इसी सप्ताह कहा है कि वे केवल अस्थायी कप्तान हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनवरी और फरवरी में वे भारत दौरे पर तीन वन-डे और तीन ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी के लिए लौटेंगे।
 
बटलर ने कहा कि मोर्गन अभी भी इंग्लैंड के वनडे कप्तान हैं और पिछले 18 महीने में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। यह एक अहम कारण है कि वह वापिस से टीम का नेतृत्व करेंगे। मोर्गन में  क्रिकेट की अलग-सी शैली है और हम चाहते हैं कि वैसा क्रिकेट खेलना जारी रखें। बटलर ने साथ ही  मोर्गन के बांग्लादेश दौरे से हटने के निर्णय का भी बचाव किया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें