रवि शास्त्री ने धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि वे वनडे मुकाबलों की भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वे कहीं नहीं जा रहे हैं। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि मंगलवार को मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अंपायरों से गेंद मांगी थी। लेकिन इसकी वजह यह थी कि वे इसे टीम के गेंदबाजी के कोच भारत अरुण को दिखाना चाहते थे ताकि उन्हें गेंद की हालत देखकर अंदाजा लग सके कि पिच की परिस्थितियां कैसी थी।
इससे पहले मंगलवार को भारत-इंग्लैंड मुकाबले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें धोनी मैच की गेंद अपने पास रखते हुए दिखाई पड़े थे। क्रिकेट खिलाड़ी अक्सर विशेष मुकाबलों की यादों के तौर पर गेंद और स्टंप्स को अपने साथ ले जाते हैं। धोनी के भी ऐसा करने पर कयास लगने लगे थे कि इस उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने के बाद कहीं उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला तो नहीं कर लिया है?