दरअसल लगातार क्वारंटीन में रह चुकी टीम इंडिया पृथकवास से उकता चुकी है। टीम मैनेजमेंट का यह भी कहना है कि स्टेडियम में तो आप 25 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की अनुमति देते हो और भारतीय खिलाड़ियों को कमरे में बंद रख रहे हो , यह क्या सही बात है।
हालांकि प्रशासन ने तो दो टूक लहजे में यह कह दिया है कि ब्रिसबेन में प्रवेश तभी मिलेगा जब नियमों का पालन होगा , चाहे वह भारतीय टीम हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हो गए हैं।