टी-20 में टीम इंडिया का दबदबा, लगातार 10वीं सीरीज में अपराजेय
रविवार, 25 नवंबर 2018 (19:36 IST)
विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने टी20 में अपना दबदबा कायम रखा है। सिडनी में रविवार को तीन मैचों की सीरीज को 1-1 पर ड्रॉ करवाकर भारत ने बीते 9 सीरीज के अपराजेय क्रम को कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी20 सीरीज को मिलाकर टीम इंडिया ने कुल 1-0 सीरीज खेली हैं, जिसमें से वह 8 में विजयी रहा है जबकि 2 सीरीज उसने ड्रॉ पर समाप्त करवाई है।
घरेलु ही नहीं विदेशी सरजमीं पर भी भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। विदेशी जमीन पर यह लगातार छठी सीरीज थी जिसमें टीम इंडिया नहीं हारी है। जिस प्रकार से भारतीय क्रिकेट प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप में भी उनका यही जलवा कायम रहेगा।
2017 से लेकर 25 नवम्बर 2018 तक भारत ने कुल दस टी20 सीरीज खेली हैं और इसमें उसका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। 2017 में भारत ने चार सीरीज खेली। इसकी शुरुआत श्रीलंका से हुई जहां भारत 10 से जीता। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जबकि श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर विजयी शुरुआत की। फिर निदाहास ट्रॉफी के फाइनल को जीता।
भारत ने आयरलैंड के साथ 2 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की सीरीज खेली, जिसमें परिणाम भारत के पक्ष में 2-1 रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और तीन मैचों की सीरीज को वह 3-0 से फतह करने में कामयाब रहा।
2018 के अंत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की सीरीज खेली, जिसे 1-1 पर ड्रॉ करवाने में सफल रहा। इस सीरीज का आगाज ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच को जीतने से किया था लेकिन बारिश की वजह से दूसरा मैच रद्द कर दिया गया।
सिडनी में खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बना डाले। शिखर धवन 'मैन ऑफ द सीरीज' और क्रुणाल पंड्या 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किए गए। धवन ने तीसरे मैच में 41 रन बनाए थे जबकि पंड्या ने 4 विकेट झटके। इस तरह टीम इंडिया ने इस साल खेली चार टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।