(Photo Courtesy : BCCI TV)
पाल्लेकल। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां देश का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। कोहली ने इस दौरान स्वदेश में देशवासियों को बधाई दी और कहा कि बचपन से ही 15 अगस्त हमेशा उनके लिए ‘विशेष’ होता था, क्योंकि इस दिन उनके पिता का जन्मदिन भी होता था।
उन्होंने कहा कि इस दिन की मेरी सबसे प्यारी याद बेशक अपने दोस्तों और परिवार के साथ पतंग उड़ाना है। जहां देखो वहां भारतीय ध्वज को देखकर मैं इस दिन का लुत्फ उठाता था। कोहली ने कहा कि इस दिन का पूरा लुत्फ उठाइए, अपने दिल में भारतीय होने का गौरव महसूस कीजिए और हमेशा इस अहसास को जीवित रखें। जय हिंद।’ कोहली और कोच रवि शास्त्री ने जब आगे बढ़कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो सहायक स्टाफ के साथ 15 सदस्यीय भारतीय टीम मौजूद थी। ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गान भी गाया गया।