कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को अपने ही घर में धूल चटाने के लिए 2 भाइयों की जोड़ी के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। इन दोनों भाइयों ने बहुत ही कम समय के अंदर क्रिकेट के लीग मैचों में बहुत नाम कमाया है। इनके खेल प्रदर्शन से राष्ट्रीय चयनकर्ता इतने खुश हुए कि राहुल और दीपक को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का मौका दिया।
दीपक तेज गेंदबाज हैं, जो आईपीएल क्रिकेट लीग ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हैं। इसके कप्तान एमएस धोनी हैं, जो पूर्व भारतीय टीम के कप्तान भी रहे हैं। दीपक ने धोनी के मार्गदर्शन में रहकर उनसे क्रिकेट के बहुत से ऐसे पैंतरे सीखे हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने से सहायता करते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया में एकसाथ खेलने वाले भाइयों की जोड़ी में राहुल और दीपक की जोड़ी चौथी हो सकती है। इनसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ, इरफान पठान और यूसुफ पठान, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भारतीय टीम में खेल चुके हैं। फोटो संभार टविट्रर