टीम इंडिया नए कोच के साथ करेंगी श्रीलंका दौरा

बुधवार, 21 जून 2017 (18:26 IST)
नई दिल्ली। अनिल कुंबले के अचानक कोच पद से इस्तीफा देने के कारण बिना कोच विंडीज दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच मिल जाएगा। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा है कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे से पूर्व उसका नया कोच मिल जाएगा। उन्होंने बुधवार को बताया कि नएकोच का कार्यकाल इंग्लैंड में जून 2019 में होने वाले आईसीसी विश्वकप तक होगा।
 
कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते कुंबले ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इस कारण से भारतीय टीम को 23 जून से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज दौरे पर बिना कोच के जाना पड़ा है। जहां उसे पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक ट्वंटी 20 मैच खेलना है।
 
कुंबले का एक वर्ष का कार्यकाल रविवार को लंदन में संपन्न हुई आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के बाद समाप्त हो गया था लेकिन बीसीसीआई ने उनसे विंडीज दौरे पर भी कोच पद संभालने का आग्रह किया था, जिसे कुंबले ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन कप्तान विराट के साथ उनके मतभेदों के नहीं सुलझने की स्थिति में उन्होंने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें