क्या आपने देखी है टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (15:42 IST)
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करने वाली है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया नई जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। टीम इंडिया के क्रिकेटर प्रैक्टिस मैच में यह जर्सी पहनकर उतरे थे। इस जर्सी में क्रिकेटर का नाम और नंबर लिखा हुआ था।
 
वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी अपनी नई टेस्ट जर्सी में दिखे। टेस्ट क्रिकेट के लिए सभी टीमों के क्रिकेटर लिमिटेड ओवरों वाले फॉर्मेट की तरह ही नाम और नंबर की जर्सी पहने हुए दिखाई देंगे। कई क्रिकेटरों ने नई जर्सी के साथ फोटो शेयर किया है।
कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम और 18 नंबर वाली टेस्ट जर्सी पहनकर फोटो क्लिक कराई। कोहली ने 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रोहित इस फोटो में अपने नाम और फेवरिट 45 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर खड़े हैं।

अजिंक्य रहाणे ने भी नई टेस्ट जर्सी मे फोटो खिंचवाई है। रहाणे नंबर 3 की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी