कमजोर हांगकांग के सामने भारत के छूटे पसीने, अब पाकिस्तान के सामने क्या होगा प्लान

एशिया कप क्रिकेट में कमजोर हांगकांग ने भारत को पसीने छुड़ा दिए। शिखर धवन की शतकीय पारी के बावजूद भी टीम इंडिया के बल्लेबाज हांगकांग के नौसिखिए गेंदबाजों के सामने बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। शिखर धवन (127) और अंबाती रायुडू (60) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सका। दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी तो इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके।
 
दूसरी ओर हांगकांग के लिए निजाकत खान (92) और अंशुमन रथ (73) ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर नसीहत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। हांगकांग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की स्थिति को देखते हुए लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की रणनीति क्या होगी?
 
बल्लेबाजी : टीम इंडिया को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली। शिखर धवन ने मैच में जबरदस्त शतक भी लगाया। नंबर तीन पर खेलने आए अंबाती रायुडू ने भी शानदार अर्धशतक जमाया लेकिन टीम का मध्‍यम क्रम रन गति को तेजी प्रदान करने में विफल रहा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मध्यमक्रम के बल्लेबाजों को बेहतरीन खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। वही शादाब खान और फहीम अशरफ के रूप में उनके स्पिन आक्रमण का सामना भी आसान नहीं होगा।
 
गेंदबाजी : हांगकांग के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। निजाकत खान और अंशुमन रथ दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी को उजागर कर दिया। हालांकि रोहित शर्मा ने अपने दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैदान में नहीं उतारा। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह से बड़ी उम्मीदें हैं।
 
हालांकि पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है और भारतीय गेंदबाजों को इस मैच से सबक लेकर कसी हुई गेंदबाजी करना होगी। अगर भारतीय गेंदबाजों ने हांगकांग के खिलाफ मैच से सबक नहीं लिया तो टीम को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 
 
हार्दिक पंड्या : पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अंतिम 11 में हार्दिक पंड्या को भी खिला सकते हैं। पंड्‍या गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हैरान कर सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी