टीम इंडिया कोच की दावेदारी पर क्या बोले गांगुली

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (11:42 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच के लिए संभावित दावेदारी पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने चुप्पी साधते हुए कहा कि ‘कयास मत लगाइए।’ गांगुली की यह प्रतिक्रिया उन खबरों के सामने आने के बाद आई है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं और उन्होंने डंकन फ्लेचर की जगह लेने की अपनी इच्छा को लेकर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ बात की  है।

गौरतलब है कि फ्लेचर का कार्यकाल विश्व कप के बाद समाप्त हो गया। गांगुली से जब यह पूछा गया कि क्या वह भारत का अगला कोच बनने के दावेदार हैं तो उन्होंने कहाकि मैं पहली बार यह सुन रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। कयास मत लगाइए। कोई अंदाजा मत लगाइए।

एक अखबार की खबर में बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि गांगुली ने डालमिया के सामने कोच बनने की इच्छा जताई है, लेकिन क्रिकेटर से प्रशासक बने गांगुली ने इससे इनकार किया है। यह पूछने पर कि क्या इस संदर्भ में उनकी डालमिया के साथ बात हुई है, गांगुली ने कहा कि नहीं, ये सब कौन कह रहा है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें